सब्जी के बाद मछली में बड़ा निर्यातक बनेगा झारखंड

निरसा : मैथन डैम स्थित शांति निवास होटल में बुधवार को जिंदा मछली व्यवसाय में क्रांति लाने विषय पर पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं बिहार के मछली व्यवसाईयों के बीच एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पश्चिम बंगाल झारखंड एवं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से ज्यादा व्यवसाईयों ने हिस्सा लिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिंदा मछली व्यवसाय से जुड़े डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि जिंदा मछली व्यवसाय में फिश मंगरस क्रांति लाने के लिए तैयार है इसके लिए मछली व्यवसाय को संगठित रूप से संचालित करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल ,झारखंड एवं बिहार के व्यवसाईयों को जोड़ा जाएगा जिससे कि इस व्यवसाय को संगठित रूप देकर बड़े आयाम के साथ लोगों को जोड़ा जा सके। ताकि इससे रोजगार के साथ-साथ अच्छी आमदनी किया जा सके । उन्होंने कहा कि आज आंध्र प्रदेश से लेकर पूरे देश में करीब 7000 करोड़ का मछली व्यवसाय होता है जिसमें अधिकतर मछलियां पश्चिम बंगाल झारखंड बिहार जैसे प्रदेशों मे खपाई जाती है। इसलिए उन मछलियों का व्यवसाय क्यों ना इन्हीं राज्यों में किया जाए ताकि यहां के लोगों को रोजगार एवं व्यवसाय में आमदनी भी मिलेगा । उन्होंने कहा की फीस मंगरस संगठित रूप से मछली का व्यवसाय करे तो 5000 करोड़ तक का व्यवसाय कर सकता है। डॉक्टर विवेक पश्चिम बंगाल झारखंड एवं बिहार के व्यवसाईयों के बीच जिंदा मछली कारोबारी के साथ एक समन्वय स्थापित करेंगे उन्होंने कहा कि फीस मंगरस एक ऐप भी खोला जाएगा जिसके माध्यम से आम लोग एप के माध्यम से भी मछली मंगवा सकते हैं । इस सम्मेलन में तीनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और जिंदा मछली व्यवसाय में क्रांति लाने के लिए एक साथ मिलकर काम करने का प्रतिबद्धता जाहिर किया ।

 

ये भी पढ़ें : प्रेमी के दोस्त ने किया नाबालिग से दुष्कर्म