गर्मी से Jharkhand का हाल बेहाल, कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार

रांची : झारखंड में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. हालात यह है कि लोगों को अप्रैल में ही मई और जून की गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी रांची में दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, कल से लू चलने का अनुमान है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड में गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. सबसे अधिक तापमान गोड्डा में (42.9 डिग्री) है. वहीं, जमशेदपुर में 42 डिग्री, देवघर में 41.3 डिग्री, गढ़वा में 40.7 डिग्री और जामताड़ा में 40.4 डिग्री है. जबकि डाल्टेनगंज और चाईबासा का तापमान 41 डिग्री है. इसी तरह पाकुड़ में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है.

 

ये भी पढ़ें : ‘नशे की आदी थी बहन’, बदनामी के डर से भाई ने हत्या कर घर में ही दफना दिया शव!

झारखंड के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से समय बदलकर सुबह किया जाना था. लेकिन कक्षा एक से सातवीं तक चल रही वार्षिक परीक्षा के कारण समय में बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, सरकारी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चालू हो गए हैं.गर्मी शुरू होते ही देसी फ्रिज यानी मिट्टी के बर्तनों की मांग भी बढ़ गई है। हालांकि, लोग मटका लेना पसंद कर रहे हैं। कीमत की बात करें तो 20 लीटर क्षमता वाले बर्तन की कीमत 180 रुपये है। इसी तरह 15 लीटर क्षमता वाले बर्तन की कीमत 150 रुपये, 5 लीटर क्षमता वाले बर्तन की कीमत 80 रुपये और 10 लीटर क्षमता वाले बर्तन की कीमत बेची जा रही है। 120 रुपये में बिक रहा है.