‘देश में केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया है’ बोले गिरिडीह से JMM प्रत्याशी मथुरा महतो बोले

रांची : आज सीएम आवास में झामुमो ने विधायक दल की बैठक बुलायी है। बता दे कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज झामुमो विधायक दल की बैठक चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत सभी विधायक व सांसद भी उपस्थित है। दिन के 11 बजे से बैठक शुरू हो गयी। बैठक में राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर जीत की रणनीति बन रही है। वही बैठक में शामिल होने पहुंचे गिरिडीह लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मथुरा महतो ने अपनी तैयारियों के लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कल ही पार्टी ने विधिवत इसकी घोषणा की है. हम केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के पास जाएंगे। गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि चुनाव में लड़ाई तो होते रहती है। क्योंकि सारी जिम्मेदारी जनता के ऊपर है। वो जानती है कि किसे वोट करना है। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएंगे। फिर जनता अपना मत तय करेगी। वहीं, चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी से मुकाबले पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में दो पक्ष तो रहता ही है। आज देश में केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया है। हम इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें : Dance Bar में कस्टमर बन पहुंचीं SDO, बॉडीगार्ड ने लुटाए पैसे…