दुमका में आज झामुमो का 44वां स्थापना दिवस,गुरुजी और सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल

कोरोना के दो साल बाद भव्य तरीके से स्थापना दिवस मना पार्टी

दुमका : उपराजधानी दुमका में आज सत्ताधारी पार्टी झामुमो का 44वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। हमेशा की तरह झामुमो के संस्थापक और दिशोम गुरू शिबू सोरेन इर कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं सीएम हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर पार्टी स्तर व्यापक रूप से तैयारी की गई है. कोरोना की वजह से दो साल तक पार्टी का स्थापना दिवस काफी सादे तरीके से मनाया गया था, लेकिन इस बार भव्य तैयारी की गई है। संथालपरगना के सभी जिलों से बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और नेता शिरकत करेंगे, वहीं राज्य भर से सभी विधायक और मंत्री के आलावा पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. दुमका के गांधी मैदान में स्थापना दिवक का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, वहीं शहर के सभी चौक-चौराहों को झंडे और बैनर-पोस्टरों से सजाया गया है। स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने भी संथाल के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में परंपारिक वेशभूषा और ढ़ोल-नगाड़ों के साथ आने की अपील की है।

यह भी पढ़ें —  कुजू डैम चौक का नाम अब शहीद गंगाराम कालुंडिया चौक,पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने किया उदघाटन