पश्चिमी सिंहभूम में जय श्री राम के नारे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा

पश्चिमी सिंहभूम : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य में रेल नगरी चक्रधरपुर के पोर्टर खोली स्थित श्री काली मंदिर ट्रस्ट समिति के तत्वावधान में रविवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गया। कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ। शोभा यात्रा में रेल नगरी चक्रधरपुर के पोर्टर खोली स्थिति श्री काली मंदिर से भगवान श्री राम का भगवा रंग के झंडे और भगवा पगड़ी पहने भक्त चल रहे थे। उनके पीछे डीजे के धुन पर झाल मंजिरा बजाते हुए नाचती- झूमती महिलाएं और पुरुष अबीर-गुलाल उड़ाते चल रहे थे। इनके पीछे महिला-पुरुष भगवा वस्त्र धारण किए हुए मोटरसाइकिल पर चल रहे थे, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

ये भी पढ़ें : रांची के 39 परीक्षा केंद्रों में सीटेट की परीक्षा संपन्न, 40 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल

एक वाहन पर राम दरबार की तस्वीर थी। रथ को फूल से सजाया गया था। शोभा यात्रा रेल नगरी चक्रधरपुर के पोर्टर खोली स्थिति श्री काली मंदिर, श्री राणी सती मंदिर, चांदमारी, संतोषी मंदिर, बाटा रोड होते हुए पवन चौक पहुंची। इस दौरान जमकर आतिशबाजी किया गया। इसके बाद भगत सिंह चौक होते हुए चक्रधरपुर थाना के समीप मुक्तिनाथ महादेव घाट स्थित संजय नदी घाट पहुंचे, जहां विधिवत कलश में संकल्प लेकर जल भरा गया। इसके बाद वापस थाना रोड होते हुए रांची चाईबासा मुख्य मार्ग पर पहुंच कर पवन चौक , गुरुद्वारा रोड, पोर्टर खोली होते हुए वापस श्री काली मंदिर पहुंच कर समापन किया गया। शोभा यात्रा की निगरानी करने के लिए ट्रेनिंग आईपीएस अमित आनंद, एलआरडीसी केके मुंडू, चक्रधरपुर प्रभारी डीएसपी दिलीप खालको, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार शाहिद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।