कल्पना सोरेन ने जनता से लिया आशीर्वाद, लोगों से की समर्थन की अपील

गांडेय : गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रही हैं. नामांकन के बाद से ही कल्पना सोरेन लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनता से रूबरू हो रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कल्पना सोरेन का दौरा विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड में हुआ. रात 10 बजे तक कल्पना सोरेन का जनसंपर्क अभियान चलता रहा. अपने दौरे के क्रम में कल्पना सोरेन ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची और जनसंपर्क अभियान चलाया. कल्पना सोरेन ने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लिया और समर्थन की अपील की. उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार को जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने जनता से झारखंड के हक के लिए तानाशाही ताकतों को वोट की चोट देने की अपील की. कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. दुर्भावना के कारण केंद्र सरकार झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया पैसा नहीं दे रही है. हक मांगने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने की साजिश की गई.

 

ये भी पढ़ें : आरपीएफ ने महिला तस्कर समेत तीन लोगों को पकड़ा