CUJ के प्रशासनिक भवन में NSS की ओर से कारगिल विजय दिवस का आयोजन

रांची : कल प्रातः सीयूजे के प्रशासनिक भवन में एनएसएस के द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। जिसके व्यवस्थापक डाॅ. सुभाष कु थे। इस शुभ अवसर पर संरक्षक प्रो. क्षिति भूषण दास (कुलपति सी०यू०जे०) एवं मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल जे.के. सिंह (इण्डियन आर्मी) आमंत्रित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में डाॅ० ऋषिकेश महतो ने भाषण देकर सबों का स्वागत किया। इसके बाद पौधे एवं चादर से विश्वविद्यालय कुलपति एवं मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। कर्नल ने बच्चों एवं अन्य मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए 1999 में पाकिस्तान से हुए कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि आज के दौर में किसी भी क्षेत्र में विकसित होनें के लिए युवा का योगदान कितना महत्त्वपूर्ण है। युवा आज हर क्षेत्र में सबसे आगे है और हम युवा की क्षमता को नज़र अंदाज़ कर विश्वगुरु के सपने को साकार नहीं कर सकते और भाषण के अंत में सभी को सपथ दिलाते हुए कहा की जब कभी भी देश की सेवा करने का अवसर मिले तो उसे पूरा ज़रूर करना। इसके बाद अतिथि डाॅ. अनिल कुमार (आई० सी० यू० इंचार्ज – रानी चाईल्ड हॉस्पिटल) ने जीवन को तनावमुक्त एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान कितना महत्वपूर्ण है, इसकी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी भाषण एवं कविता सुनाकर में भागीदारी ली। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. प्रवीण कु शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर डाॅ. प्रज्ञा शुक्ला, डाॅ.रामकिशोर सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : अब शादी-विवाह में जैप-10 महिला बैंड पार्टी की होगी बुकिंग