खरगे ने असम सीमा हिंसा पर जताया दुख, बोले बीजेपी ने पूर्वोत्तर को किया निराश

मेघालय सीमा पर हिंसा में 6 लोगों की मौत

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को असम-मेघालय सीमा पर हिंसा में 6 लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके कई सहयोगी दलों के पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को निराश किया है।

खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि असम-मेघालय सीमा पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हूं। छह लोगों की जान चली गई। बीजेपी के नेडा ने पूर्वोत्तर को निराश किया है।

उन्होंने कहा कि यह उचित समय है कि स्थिति के ज्यादा विकट होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री दो राज्यों के बीच सीमा विवाद को हल करें। शांति बरकरार रहनी चाहिए।

इसे भी  पढ़ेः CM ममता और अभिषेक ने असम सीमा पर हिंसा को लेकर दुख व्यक्त किया 

उल्लेखनीय है कि असम के वन कर्मियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मुकरु इलाके में एक ट्रक को रोका था, जो कथित रूप से अवैध तरीके से काटी गईं लकड़ियां लेकर जा रहा था।

इसके बाद भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें असम का एक वन कर्मी और मेघालय के 5 नागरिक शामिल थे।

assam meghalaya clashassam meghalaya firingassam meghalaya newsassam meghalaya shoot outassam-meghalaya border disputeassam-meghalaya border violenceassam-meghalaya violenceviolence in assam-meghalaya border