नये वर्ष पर कोलकाता मेट्रो रेल के अंदर लगेंगे मनोरंजन के लिये एलईडी

प्रत्येक रेक में दो एलईडी टीवी की व्यवस्था की जाएगी

कोलकाताः कोलकाता मेट्रो रेलवे की ओर से नये वर्ष के मौके पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए खास पहल की है। अब रेलवे की ओर से यात्रियों के मनोरंजन के लिए हर रेक में एलईडी टीवी की व्यवस्था की जाएगी।

अब यात्री सफर के साथ टीवी भी देख सकते हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को मेट्रो रेलवे की ओर से दी गयी है। इस एलईडी टीवी में मनोरंजन, फिल्म, संगीत तथा गेम शो का आयोजन किया जाएगा। मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रत्येक रेक में दो एलईडी टीवी की व्यवस्था की जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः वीडियो निगरानी में होगा झालदा नगरपालिका चेयरमैन का चुनाव

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के हर कोच में दो एलईडी लगाई जाएंगी। यानी 16 मेगा एसी रैक में कुल 32 एलईडी लगाई जाएंगी। मेट्रो ने आज क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ करार किया है। मेट्रो रेल भवन को दोनों तरफ से पुनर्निर्मित किया गया था। यात्री मनोरंजन के लिए कथित तौर पर एक साल का सौदा किया गया है।

every coach of the trainKolkata Metro Railwayled TVएलईडी टीवीकोलकाता मेट्रो रेलवेट्रेन के हर कोच