विधायक दीपक बिरुवा ने टोन्टो में सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

विधायक दीपक बिरुवा करेंगे पुल निर्माण की अनुशंसा

चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत टोन्टो पंचायत के टोन्टो गांव की कच्ची सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से होगा। इस योजना का शिलान्यास गुरुवार को विधायक दीपक बिरुवा ने किया। इस योजना के तहत गांव टोन्टो में मंगल सिंह बानरा के घर से हरिचरण बानरा तक 1.126 किमी पीसीसी सड़क बनेगी। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा यह महत्वपूर्ण सड़क है जिससे टोन्टो, लोचोंगसाई, बड़ा बस्ती, तालासाई के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा बहाल होगी। वहीं विधायक दीपक बिरुवा ने कहा वे यहां नदी में पुल निर्माण की अनुशंसा करेंगे। जिससे टोन्टो पंचायत के साथ अमिता और डिलियामार्चा का सीधा संपर्क हो सकेगा। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में यह सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाने से पैदल चलना भी मुश्किल होता था। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया कि उनकी पहल पर गांव की कच्ची सड़क बन रही है। गांव की बड़ी समस्या विधायक जी ने दूर कर दी है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया सुनीता पूर्ति, मुंडा सुरेंद्र बानरा, उप प्रमुख प्रेम पूर्ति, तगड़ा बानरा, सुमी पूर्ति, बुधलाल बानरा, सतीश बानरा, प्रधान गोप, राजू सुंडी, मंत्री पूर्ति आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें :  चंद्रृयान 3 में Jharkhand के HEC की है अहम भूमिका