महाशिवरात्रि द्वादश ज्योर्तिलिंग मेला का हुआ समापन

रांची : कांके पिठौरिया में चल रहे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 12 दिवसीय महाशिवरात्रि द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का समापन सोमवार को धूमधाम से हो गया। इस 12 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला में एक हजार से ज्यादा शिव भक्तों ने अपनी हजारी लगाई। भक्तों ने यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के प्रारूपों का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ ही साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर ब्राह्मण भोजन ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें : युवक ने पेड़ से लटककर कर ली आत्महत्या

मौके पर बी के राजमती ने कहा कि भगवान शिव हमारे कण कण में है। हमे उन्हें कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है।शिव की महिमा अपरंपार है। हमें शिव की आराधना कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। मौके पर मुख्य रूप से बी के राजमती, आशुतोष द्विवेदी, समाप्ति देवी,लीला देवी, उर्मिला देवी, यशवंत कुमार, अशोक उरांव, डिंपी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

breaking news of jharkhand