महाशिवरात्रि मेला का आयोजन दो मार्च से 12 मार्च तक

रांची : रांची के पिठोरिया स्थित बाडू नवा टोली के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो मार्च से 12 मार्च तक भव्य महाशिवरात्रि द्वादस ज्योति लिंगम मेला सह शिव समर्पण अलौकिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में लोग एक छत के नीचे देश के 12 ज्योतिर्लिंग का प्रारूप का दर्शन एक साथ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : दशम फॉल थाना प्रभारी बने प्रशांत गौरव

साथ ही सात मार्च को विशेष समर्पण विवाह समारोह सह भंडारा में आकर अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं। इस भव्य महोत्सव के लिए संस्था कि सचालिका बी के राजमती ने कहा कि यह मेला निशुल्क है । झारखंड के कोने कोने से लोग इस महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। शिव की महिमा अपरंपार है। इस दस दिवसीय कार्यक्रम में आकर भगवान शिव की भक्ति में अपने को रमने का प्रयास करे।

breaking news of jharkhandnews of jharkhand