सौरभ का हाथ पकड़कर वैतरणी पार करने की कोशिश कर रही ममता: दिलीप

दिलीप घोष ने कहा कि त्रिपुरा सरकार पहले उन्हें ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है

कोलकाता, सूत्रकार : सौरभ गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर सियासी उबाल आ गया है। बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा है कि सौरभ को जानने में ममता बनर्जी को काफी वक्त लग गया? उन्होंने कहा कि ममता को गांगुली के अलावा कोई और नहीं मिला। दिलीप घोष ने कहा कि त्रिपुरा सरकार पहले उन्हें ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है।

उन्होंने बंगाल क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मुझे लगता है कि अब शाहरुख के लिए कोई बाजार नहीं है। इसलिए सौरभ का हाथ पकड़कर वैतरणी पार करने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी ने सौरभ का राजनीति में इस्तेमाल नहीं किया। बीजेपी ने उनका इस्तेमाल क्रिकेट में किया।

बता दें कि कोलकाता में सातवें ग्लोबल बिजनेस समिट का बुधवार को दूसरा दिन था। यहां दुनियाभर के बड़े कारोबारी हिस्सा लेने आए हैं। रिलायंस ने इस समिट में पश्चिम बंगाल को लेकर कई योजनाओं का ऐलान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी और सौरभ गांगुली ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की।

BJP MP Dilip GhoshGlobal Business Summitग्लोबल बिजनेस समिटबीजेपी सांसद दिलीप घोषसौरभ गांगुली