धनबाद मंडल में कई कार्य योजनाओं की मिली स्वीकृति : सांसद

मेदिनीनगर : रेल मंत्रालय ने गया-शेरघाटी, डालटनगंज वाया रफीगंज और बरवाडीह-चिरिमिरी अम्बिकापुर रेल लाइन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। रेल लाइन के सर्वे कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान हुआ है।

बरवाडीह- चिरिमिरी- अम्बिकापुर रेल लाइन निर्माण के लिए तो डीपीआर तैयार हो रहा है। उसके अनुमोदन के पश्चात राशि आवंटित की जाएगी।
यह बातें सांसद बीडी राम ने रविवार को कही।

उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल के अंतर्गत जिन कार्य योजनाओं की स्वीकृति मिली है उनमें गया-शेरघाटी, डालटनगंज वाया रफीगंज रेलवे लाइन के लिए 20 करोड़ रुपये, रमना-सिंगरौली डबलिंग के लिए 309 करोड़ रुपये, गढ़वा रोड़-रमना (32.32 किलोमीटर) डबलिंग के लिए 4 करेाड़ रुपये, गढ़वा में निर्माण कार्य प्री 90 करोड़ रुपये शामिल हैं।

इनके अलावा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के लिए संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत धनबाद मंडल के डालटनगंज, गढ़वा रोड़, गढ़वा टाउन, नगर उंटारी और पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय मंड़ल के अंतर्गत जपला, मुहम्मदगंज एवं हैदरनगर रेलवे स्टेशनों का चयन करना शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें – गिरिडीह में चाल धंसने से मजदूर की मौत

धनबाद मंडल में कई कार्य योजनाओं की मिली स्वीकृति : सांसद