Goa Blast: गोवा के रेस्तरां में हुआ जोरदार धमाका, जांच में जुटी पुलिस

-गोवा के सीएम सावंत ने दिया बयान-गोवा के सीएम सावंत ने दिया बयान

गोवाः गोवा के मापुसा इलाके में एक रेस्तरां और बार में जबरदस्त धमाके की घटना से तनाव फैल गया है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन धमाके की वजह से इमारत को नुकसान पहुंचा है।

घटना की शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि शायद धमाका गैस सिलेंडर में हुआ है। खबर के अनुसार, धमाका राजधानी पणजी से 9 किलोमीटर दूर मापुसा के रिहायशी इलाके दांगुई कालोनी में हुआ। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः Law Minister Kiren Rijiju Statements: बोले कानून मंत्री किरेन रिजिजू, न्यायपालिका की आज़ादी है जरूरी

विस्फोट की सूचना मिलते ही तुंरत दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। मापुसा पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।

पुलिस विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने में जुट गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जाकर जांच की। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।

मापुसा धमाके के बारे में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एक छोटी सी घटना है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थिति का आकलन कर रहा है।

सीएम सावंत ने आश्वस्त किया कि धमाके में दोषी पाए जाने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने कहा कि ब्लास्ट गैस लीक के कारण होने की बात सामने आई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Massive explosion in Goa restaurantpolice engaged in investigation