मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने रामलला का किया दर्शन

श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण कार्य देख हुए प्रसन्न

अयोध्याः मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सपरिवार सोमवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद श्रीरामलला की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में चल रहे मंदिर निर्माण का कार्य भी देखा। राष्ट्रपति निर्माण कार्य देखकर वह काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे।

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सोमवार की सुबह लखनऊ से कार द्वारा सरयू तट पर स्थित सरयू होटल पहुंचे। वह यहां से सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की।

इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण कार्य भी देखा। निर्माण कार्य देखकर वह काफी प्रसन्न नजर आए।

इसे भी पढ़ेः इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, अब तक 20 की मौत, 300 ज्यादा से घायल

इसके बाद उन्होंने कनक भवन में श्रीकनक बिहारी सरकार के दर्शन किए।
इस दौरान जिला प्रशासन के साथ उपस्थित अयोध्या डायरी टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सावंत ने अयोध्या की पौराणिक मान्यताओं से परिचित कराया और ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत जानकारी दी।

ayodhya newsayodhya ram mandirayodhya templesayodhya tourismayodhya tourist placesayodhya tripmauritius president prithviraj singhplaces to visit in ayodhya