विपक्षी एकता की आमसभा में शामिल नहीं होंगी मायावती, नीतीश के खिलाफ 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार /रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हुए हैं। इसी के तहत भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए राजधानी पटना में 23 जून को एक बड़ी बैठक होनी है। लेकिन अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस बैठक में मायावती की पार्टी शामिल नहीं होगी। मायावती के पार्टी ने साफ ऐलान कर दिया है कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे बल्कि अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वन टू वन फार्मूला अपनाने की बात कर रहे हैं। वह 2024 के चुनाव में मोदी के खिलाफ मात्र एक चेहरा उतारने की बात कर रहे हैं। लेकिन अब उनके इस मुहिम को लगातार झटका दिया जा रहा है पहले तेलंगाना के सीएम केसीआर ने इस बैठक में आने से मना कर दिया और अब मायावती की पार्टी ने भी विपक्षी एकता की महा बैठक से अपनी दूरी बना ली है। मायावती की पार्टी नहीं है साफ तौर पर कहा है कि वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें : रांची की एक और बिटिया ने विश्व स्तर पर मचाया धमाल