RIMS में MBBS और BDS स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रहने के लिए देना होगा शपथ पत्र

रांची : रिम्स में एमबीबीएस और बीडीएस के 2019 से 2022 बैच की सभी क्लास अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं। बता दे कि क्लास शुरू होने की सूचना रिम्स की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिम्स में छात्र कल्याण के डीन के कार्यालय में बुधवार को हुए आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया गया है की मेडिकल छात्रों के बीच बढ़ती तनातनी और मारपीट को रोकने और साथ ही कोई अप्रिय घटना ना हो इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है की कुछ दिनों से चली आ रही इस तनातनी के बीच छात्रों द्वारा कैंपस और निदेशक आवास में कल देर रात हंगामा किया गया था। जिसके पश्चात प्रबंधन द्वारा क्लास निलंबन का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 2019 से 2022 बैच के सभी छात्र-छात्राओं को 20 जुलाई 2023 की शाम तक हॉस्टल खाली करने के भी निर्देश दिए गए हैं। क्लास शुरू होने पर छात्रों को अपने पैरेंट्स के साथ आकर कैंपस के नियमों का पालन करने का शपथ पत्र देना होगा जिसके पश्चात हॉस्टल का आवंटन नए सिरे से किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे दिखेगी झारखंड की अद्भुत छटा, सांसद संजय सेठ ने दिया निर्देश