सांसद गीता कोड़ा ने एबीसी छात्रावास का किया निरीक्षण

चाईबासा : सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा गुरुवार को चक्रधरपुर दौरे पर पहुंची ।इस दौरान उन्होंने ABC हॉस्टल का निरीक्षण किया और हॉस्टल के विद्यार्थियों से समस्याओं पर लंबी चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने बताया कि उनके रहने के लिए विभाग द्वारा 50 बेड का नया हॉस्टल बनाया गया है,जिसका निर्माण कार्य 6 महीना पहले ही पूर्ण हो चुका है और संवेदक द्वारा काम को पूरा करके विभाग को हैंडओवर भी कर दिया है। लेकिन हैंडओवर करने के 3 महीने बाद भी अब तक छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है और वर्तमान में छात्र जिस हॉस्टल में रह रहे हैं उसको भी विभाग द्वारा जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है ऐसे में छात्रों के सामने बड़ी संकट आ गई है कि वर्तमान में जिस हॉस्टल में रह रहे हैं उस हॉस्टल का जीर्णोद्धार कार्य होने से छात्रों को उस हॉस्टल को भी खाली करवाने के लिए कहा जा रहा है और वर्तमान में हॉस्टल में लगभग 70 से ज्यादा छात्र रह रहे हैं और उनके लिए कोई रसोईया की भी व्यवस्था नहीं है। छात्र खुद ही खाना बनाकर खाते हैं। ऐसे में छात्रों को पठन-पाठन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की बात को सुनने के बाद सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने फोन पर ही जिले के उपायुक्त व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नवनिर्माण हॉस्टल का अगले एक सप्ताह के अंदर छात्रों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया ताकि हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्राप्त हो सके और उनको पढ़ने में कोई असुविधा ना हो क्योंकि बेड की कमी होने के कारण कुछ छात्रों को हॉस्टल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

 

ये भी पढ़ें :उपायुक्त ने शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की

 

तत्पश्चात श्रीमती गीता कोड़ा ने पुराना छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया इस दौरान पाया गया कि ठेकेदार द्वारा काम में काफी कोताही बरती जा रही है और सिर्फ लीपापोती कर कार्य को पूर्ण करने की जल्दबाजी दिखाई जा रही है सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने फोन पर ही संवेदक को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जीर्णोद्धार कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टीमेट के आधार पर ही जीर्णोद्धार कार्य करावाया जाए ताकि हॉस्टल में रह रहे सभी विद्यार्थियों को सही सुविधा मिल सके। विद्यार्थियों ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के समक्ष नया पुस्तकालय, 500-500 बेड के दो नए हॉस्टल,साईकिल स्टैंड,एक नाइट गार्ड और एक जेनरेटर की भी मांग की। श्रीमती गीता कोड़ा ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन सभी की मांगों को संज्ञान में लेते हुए सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सामड, युवा नगर अध्यक्ष अमन महतो, युवा कांग्रेस जिला उपकोषाध्यक्ष हरिश अंगरिया, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, पूर्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष शत्रुघ्न मुंडा, छात्र संघ प्रतिनिधि राजकिशोर मुंडा,महेश मुंडा,पोतु मुंडा सहित अन्य छात्र प्रतिनिधि व हॉस्टल के छात्रगण मौजूद रहे।