ऐसे पलायन रोकने की प्रयास में हैं मंत्री सत्यानंद भोक्ता…

हंटरगंज/चतरा : राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता रेवड़ी की तरह नौकरियां बांट रहे हैं। हंटरगंज में भी सैकड़ों युवक-युवतियों को उन्होंने नियुक्ति पत्र सौंपा और कहां राज्य की हेमंत सरकार पलायन रोकने के लिए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की इच्छा भी अब धरती पर उतर रही है। गरीब गुरब्बा लोग नौकरी पाकर कुर्सी पर बैठने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में झारखंड जिस प्रकार काम किया है वह ऐतिहासिक है। झारखंड का श्रम नियोजन विभाग युवाओं के लिए समर्पित है। राज्य की जनता का स्नेह मिलता रहा तो प्रदेश में हर हाथ को काम मिलेगा और पलायन रुकेगा। इस दौरान मंत्री श्री भोगता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बिरसा योजना का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।

 

ये भी पढ़ें : इन 5 देशों में Free हैं Education, नहीं देना पड़ता एक भी रुपया

 

कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री भोगता ने कई युवा युवतियों को विभिन्न निजी संस्थानों का ऑफर लेटर प्रदान किया। साथ ही श्रम विभाग की ओर से चयनित लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री भोगता ने श्रम विभाग से जुड़ कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। साथ ही कहा कि सरकार युवाओं को कौशल विभाग के माध्यम से हुनरमंद बना रही है। रोजगारपरक प्रशिक्षण दिला रही है। पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्रथमिकता है। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रिका यादव, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मुखिया सह राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।