कोलकाता मेट्रो में उपद्रवियों ने मचाया हंगामा

विशाखा तिवारी 

कोलकाता : 21 जुलाई को शहीद दिवस के मौके पर लाखों तृणमूल कार्यकर्ता धर्मतल्ला पहुंचे थे। कोई बीरभूम से आया था तो कोई उत्तर दिनाजपुर से तो कोई हुगली से। वहीं बाहर से आये कई लोगों ने शुक्रवार को एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर हंगामा किया। उनकी मांग यह थी कि वो बिना टोकन के मेट्रो यात्रा करेंगे। ऐसे में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मियों से भीड़ गईं। कुछ लोगों ने मेट्रो के पंच मशीन को फांदकर पार करने की कोशिश की। वहीं सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर वे चिल्लाने लगे और नारेबाजी करने लगे। इससे कुछ देर के लिये मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतनी संख्या में गुस्साए लोगों को देखकर आरपीएफ के जवान भी घबरा गये और अधिकारी को सूचित कर सुरक्षाकर्मियों को भेजने का आवेदन किया। इस दौरान एक महिला ने कहा कि हम शहीद दिवस में शामिल होने आये हैं। उन्हें कोलकाता बुलाया गया है, तो वे मेट्रो टिकट का पैसा क्यों देंगे। उनकी यात्रा निःशुल्क होनी चाहिये।

kolkata metromiscreants