विधायक सीपी सिंह ने पोताला मार्केट का किया शुभारंभ

रांची : विधायक सीपी सिंह ने शुक्रवार को शहर के लालपुर स्थित सर्कुलर रोड के महेंद्र प्रसाद महिला महाविद्यालय के निकट पोताला मार्केट का शुभारंभ किया। पिछले 53 साल से रांची में तिब्बत के लोगों की ओर से बाजार लगाया जा रहा है। इस बार कुल 58 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें तरह- तरह के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। यह मार्केट जनवरी तक चलेगा।

ये भी पढ़ें : झारखंड में अब तक करीब 70 लाख आभा कार्ड बने : गयासुद्दीन अहमद

उद्घाटन कार्यक्रम में रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची ही नहीं भारत के विभिन्न राज्यों में तिब्बती लोग जीवन यापन के लिए भारत में स्वेटर का व्यापार करते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पोताला बाजार लगाने वाले तिब्बत के लोगों को नेपाली या चीनी समझने की गलती करते हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने झारखंड के संस्कृति गीत एवं नृत्य से तिब्बत से आए विक्रेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेरिंग दोरजी चुंग ने की। उन्होंने कहा कि पोताला बाजार में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के लिए गर्म कपड़ों के साथ सिर से पैर तक के गर्म कपड़े, स्वेटर, ग्लव्स, टोपी उपलब्ध है।