विधायक ने महापर्व छठ को लेकर की बैठक

गिरिडीह : महापर्व छठ को लेकर नगर निगम 38 छठ घाटों के साफ-सफाई में जुट गया है। इसी क्रम में सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, बिजली विभाग, पुलिस अधिकारियों और निगम के 30 छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें : गोड्डा में आयकर विभाग का छापा

विधायक ने बैठक में 38 घाटों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी छठ घाटों तक के आवागमन के रास्ते को दुरुस्त करना जरूरी है। इसके अलावा जिन घाटों में लाइट की व्यवस्था नहीं है वैसे घाटों में निगम की ओर से लाइट लगाया जाए। ऐसे घाट, जहां आने जाने का रास्ता बेहद खराब हैं, तो वहां स्टोन डस्ट भर कर उसे चलने लायक बनाया जाएगा। इस दौरान सदर विधायक सोनू ने उप नगर आयुक्त स्मृति को निर्देश देते हुए कहा कि निगम दीपावली के पूर्व ही सफाई अभियान में जुट जाए और लाइट की व्यवस्था भी कर ले।