विधायक सरयू राय ने ढुलू महतो पर जमकर बोला हमला

रांची, सूत्रकार : लोकसभा चुनाव से पहले फोन पर धमकी मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ढुलू महतो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर ढुलू महतो जैसे उम्मीदवार को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करती है तो सरयू राय धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. सरयू राय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और धनबाद से लोकसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार ढुलू महतो पर जमकर हमला बोला. कहा कि इस शख्स पर 49 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या के प्रयास के कई मामले शामिल हैं. आर्म्स एक्ट के तहत 15 मामले दर्ज हैं, जबकि 13 से ज्यादा मामले लूट और रंगदारी से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें : बस कंडक्टर के दिव्यांग बेटे ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ 27 पार्टियों का गठबंधन I.N.D.I.A. बनाया. साथ ही सलाह भी दी. कहा कि चुनाव में उन्हें साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए, जो ढुलू महतो को हरा सके. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम से बात की है. अगर कांग्रेस पार्टी समर्थन देने के लिए तैयार हो, तो वह (सरयू राय) धनबाद से ढुलु महतो को हराने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सरयू राय ने कहा कि ढुलु महतो चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं. उन पर कुल 49 मामले दर्ज हैं. इनमें 4 मामलों में उनको सजा हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते झारखंड विधानसभा के निर्दलीय विधायक ने कहा कि अगर एक अभियुक्त पर एक से ज्यादा मुकदमा हो, तो सारे सजा की अवधि को जोड़कर जनप्रतिधित्व कानून लागू होगा. ऐसे में इनकी सजा साढ़े 4 साल हो गई है. भाजपा के संगठन मंत्री को बताना चाहिए कि किस आधार पर ढुलु महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.