वोटिंग के लिए रांची जिले में 10 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात

रांची : छठे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत शनिवार को रांची लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की नियुक्ति की गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में फोर्स के अलावा अतिरिक्त सुरक्षाबलों की नियुक्ति की गई है. 10 हजार से ज्यादा फोर्स पूरे जिले में तैनात किया गया है, इसमें जिला के अलावा पारा मिलिट्री और कई सुरक्षाबलों की कंपनी है. उन्होंने बताया कि कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित इलाके में एरिया डोमिनेशन कर रही है, ताकि किसी तरह से वोटिंग प्रभावित न हो. पूरे जिले के बूथों को 228 सेक्टर में बांटा गया है, हर सेक्टर 8 से 10 बूथ रखा गया है. सभी बूथों को कुल 40 जोन में बांटा गया है, वही इन सभी 40 जोन को संभालने के लिए 12 सुपर जोन बनाया गया है. सभी 12 सुपर जोन में डीएसपी लेबल के पदाधिकारियों की निगरानी होगी.एसएसपी ने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने रांचीवासियों से अपील की है कि वे सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान आपका अधिकार है. ज्यादा से ज्यादा वोट करें.

ये भी पढ़ें : कल झारखंड की 4 लोकसभा सीटों के 93 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी बंद