Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में 2 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार यानी 17 अप्रैल को होनी है. बैठक में 2 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार यानी 17 अप्रैल को होनी है. बैठक में 2 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है. लेकिन इनमें नियुक्ति नियमावली में संशोधन के प्रस्तावों की संख्या सबसे अधिक होगी. कार्मिक सहित अन्य विभागों ने एक दर्जन से अधिक नियुक्ति नियमों में संशोधन का प्रस्ताव दिया है. जिस पर कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है. लिहाजा 17 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक में करीब एक दर्जन नियुक्ति नियमों में संशोधन की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि नियोजन नीति को झारखंड हाईकोर्ट ने दिसंबर माह में निरस्त कर दिया है। जिसके बाद सरकार 2016 से पहले की नियोजन नीति से ही रिक्तियों को हटा रही है और भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. लेकिन इसका छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. छात्र 60:40 प्लेसमेंट नीति के आधार पर प्लेसमेंट नहीं चाहते हैं. इसको लेकर 17 अप्रैल से छात्रों द्वारा 72 घंटे का आंदोलन भी किया जाएगा. पहले दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, दूसरे दिन मशाल जुलूस और तीसरे दिन झारखंड बंद रहेगा.

 

ये भी पढ़ें : थाना प्रभारी ने होटल के मालिकों के साथ की बैठक

Banna guptaBreaking NewsHemant Sarkarhemant soren jharkhand newsjharkhand breaking newsJharkhand Sarkar