250-300 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसने के फिराक में

नई दिल्ली ः हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के दुश्मनों को बढ़ावा देता रहा है। देश के कई दुश्मन अभी भी कश्मीर में पल रहे हैं और आतंकी संगठन खुले में वहां पर ऑपरेट करता है। लेकिन पड़ोसी देश पाक इन सभी घटनाओं पर आंख मूंदे रहता है। यहां तक की मदद भी करता है। इसी क्रम में बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने ऐसा बयान दिया है जिससे खुफिया विभाग के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि “खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सतर्क हैं।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। यादव ने आगे कहा कि “हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं।”
पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों-कश्मीर के लोगों के बीच बढ़ा जुड़ाव
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। “अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।”

defenceIndian Armypakistanterrorists