मोस्ट वॉटेड खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान में मारा गया

दिल्ली : भारत का मोस्ट वॉटेड खालिस्तानी आतंकी परमजीत पंजवार पाकिस्तान में मारा गया है। खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख कहे जाने वाला परमजीत पंजवार सिख उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए लंबे समय से साजिश रच रहा था। वह कई दिनों से फरार था। सूत्रों के अनुसार हमलावरों ने परमजीत को लाहौर में उसके घर के पास गोलियों से छन्नी कर दिया। रिपोर्ट की मानें तो परमजीत की पत्नी और बच्चे फिलहाल जर्मनी में हैं।

इसे भी पढ़ें : पार्लियामेंट्री बैठक के दौरान रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच मारपीट

गौरतलब है कि खालिस्तान कमांडो फोर्स का उद्देश्य सभी अलगाववादी खालिस्तानी उग्रवादी समूहों को एकजुट करना और ‘सिख होमलैंड’ बनाना है जिसकी कमान लंबे समय से परमजीत पंजवार के हाथ में थी। बताया जा रहा है कि केसीएफ की तीसरी परत में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएसएफ) के कैडर शामिल है। केसीएफ कथित तौर पर कनाडा, ब्रिटेन और पाकिस्तान में मौजूद है।

Khalistankhalistani commander diedpakistan