सांसद गीता कोड़ा ने टोकलो सामुदायिक भवन में ग्रामीणों से बातचीत की

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा ने टोकलो सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं ,स्थानीय मुंडा , महिला समूह एवं आम जनता के साथ बैठक कर टोकलो क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा किया। सामुदायिक भवन में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सामड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पंहुचे स्थानीय मुंडाओं ने टोकलो क्षेत्र में शिक्षा,कृषि, अत्यधिक बिजली बिल जैसे समस्याओं को रखा। महिला समूह की दीदियों ने वनोपज से स्वरोजगार,महिला समूहों के उनके प्रतिदिन के कार्यों लिए एक स्थायी कार्यालय की मांग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड ने कहा कि टोकलो में शुक्रवार को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा हाट बाजार लगता है। इसके बावजूद भी बाजार में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। अतः टोकलो हाट को आवश्यकता अनुसार विकसित करने की आवश्यकता है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद गीता कोड़ा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं उनके द्वारा खराब पड़े सभी ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता के आधार पर बदला जा रहा है। कोरोना काल से बंद ट्रेनों को पुनः परिचालन हेतु सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया गया। आज सांसद गीता कोड़ा ने चक्रधरपुर क्षेत्र के अतिमहत्वपूर्ण जर्जर सड़कों को पीएमजेएसवाई के तहत जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। श्री बांकिरा ने बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सांसद गीता कोड़ा ने आज देश की राष्ट्रपति से मिलकर सरना धर्मकोड व पश्चिमी सिंहभूम जिला में ओबीसी आरक्षण बहाल करने की मांग की इसके लिए श्री बांकिरा ने सांसद का आभार जताया।

 

ये भी पढ़ें : पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

 

सांसद गीता कोड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की सभी जनसमस्याओं को अविलंब समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। टोकलो में कृषि के क्षेत्र में किसानों को आगे बढ़ाने के लिए काफी संभावनाएं हैं अतः यहां के किसान भाईयों को कृषि करने के वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगे जिसकी उन्हें जरूरत है। सांसद ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक बिजली बिल को लेकर भी अपनी बातों को रखते हुए सरकार द्वारा वर्तमान समय में चलाई जा रही बिजली बिल माफी योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ लेने को कहा गया ताकि आम जनता पर अत्यधिक बिजली बिल का बोझ न पड़े , सांसद गीता कोड़ा जी ने कहा कि अगर आप सभी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो अविलंब हमें समस्याओं से अवगत करवाएं आपके समस्याओं का समाधान करने के लिए कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है और जहां कहीं भी मेरी जरूरत होगी मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रहुंगी। इस बैठक में देवेन्द्र सामड़(तुरामडीह मुण्डा), विजय सिंह दोराई(अरुवां मुण्डा), सनातन जेराई(पेटेडीपा मुण्डा), रामलाल सामड(सारजोमहातु मुंडा) जांटा के ग्रामीण मुंडा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सामड, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुंगालाल सरदार, प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हांसदा, युवा नगर अध्यक्ष अमन महतो,टोकलो मंडल अध्यक्ष सुखनराम मुंडा, अनिल किचिंग,मुचीराय महली, गुरु डांगिल,कोपीतन गिलुवा,संजय गागराई,श्रीराम सामड, सुशील डांगिल, महिला समूह की दीदियां सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।