मुस्लिम महिलाओं को बताया Baby-Making Factory, हो गये गिरफ्तार

कर्नाटक के रायचूर शहर में आरएसएस के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी का कारण ये था की उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक कार्टून में मुस्लिम महिलाओं को ‘बच्चा करने की फैक्टरी’ (Baby-Making Factory) बताकर मजाक उड़ाया था। बता दें कि रायचूर के लिंगासुगुर कस्बे के रहने वाले आरएसएस के कार्यकर्ता राजू थुंबक ने गुरुवार शाम को ही व्हाट्सएप पर यह अपना स्टेटस डाला था।

वहीं राजू थुंबक के इस पोस्ट से मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए और उसके खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गये। थुंबक के व्हाट्सएप स्टेटस की फोटो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से लिंगसुर पुलिस थाना का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की गई। थाना में शिकायत के साथ उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात ही थुंबक को गिरफ्तार कर लिया। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया।

baby making factoryraju thumbakRSS