तृणमूल कार्यकर्ता की रहस्यमय मौत

शिकायत में राजनीति का नहीं कोई जिक्र

 

कूचबिहार : तृणमूल समर्थक की रहस्यमय मौत हो गई है। मृतक का नाम दुलाल विश्वास (30) है। वह माथाभांगा के लतापता गांव का रहने वाला था। तृणमूल ने घटना को हत्या बताते हुए विपक्ष पर आरोप लगाया है। हालांकि पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय घोक्साडांगा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत में राजनीतिक संबंध का कोई जिक्र नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए माथाभांगा मुर्दाघर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना माथाभांगा-2 ब्लॉक के लतापता ग्राम पंचायत का पुंटीमारी क्षेत्र में हुई जहां मृतक का घर है। वह तृणमूल समर्थक था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात तृणमूल पंचायत सदस्य बालिका विश्वास के घर दावत में शामिल होने गया था।

बताया जा रहा है कि इस दिन तृणमूल के निर्वाचित पंचायत सदस्यों को दावत दी गई थी। वहां स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था। दुलाल भी वहां गया था। आरोप है कि वहां से लौटते समय उस पर जानलेवा हमला किया गया। उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा गया है। तभी राहगीरों की नजर उसके शव पर पड़ी। हालांकि इस घटना को तृणमूल ने राजनीतिक हत्या बताया है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका इलाके के एक युवक से झगड़ा हुआ था। उन्हें लगता है कि इस हत्या के पीछे यही वजह हो सकती है। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में राजनीति का कोई जिक्र नहीं है।

bjpTMCunnatural death