झारखंड में नक्सलियों ने फिर की पोस्टरबाजी

चाईबासा : नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर एक बार फिर से लोगों को डराने-हड़काने की कोशिश की है। इस बार पोस्टर चाईबासा के मनोहरपुर में चिपकाये गये हैं। आज यानी गुरुवार को मिले पोस्टर में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है। पोस्टर के जरिए लोकसभा चुनाव का भी विरोध किया है। साथ ही माओवादियों ने मनोहरपुर में पोस्टर लगाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार भी किया है। वहीं, किसान और मजदूर विरोधी कानूनों पर गुस्सा जताया है। पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने कहा है कि पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर जांच में जुट गई है।

 

ये भी पढ़ें : सरायकेला में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत