झारखंड में बौने हो रहे नक्सली, पुलिस का हौसला बुलंद

कामडारा : कामडारा पुलिस ने रामतोल्या स्कूल टोली से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य हाबिल तोपनो को गिरफ्तार कर रविवार को गुमला जेल भेज दिया. कामडारा थाना में रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागूरी ने बताया की पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना कांड सं० 23/ 2023 के अभियुक्तों के बताये अनुसार कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या स्कूल टोली से हाबिल तोपनो को गिरफ्तार किया गया  और उसकी निशानदेही पर पीएलएफआई सदस्य ओझा पाहन के घर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार हाबिल ने पुलिसिया पुछताछ में बताया की वह पीएलएफआई के लिये काम करने की बात स्वीकार करते हुये ओझा पाहन के घर में रखे देशी कट्टा व कारतूस की जानकारी दी. और वह क्षेत्र में पीएलएफआई की गतिविधि बढा़ने एंव संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा था . बीते दिनों खूंटी जिला के तोरपा व जरियागढ़ की पुलिस अलग – अलग जगहों से पीएलएफआई के कई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है. छापामारी दल में थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार , पुअनि हेमराज कुमार , पुअनि सूरज कुमार यादव , आरक्षी कांग्रेस प्रताप यादव एंव आरक्षी अरविन्द भगत शामिल थे .

 

ये भी पढ़ें :  टी.एन. शेषन ने ऐसे रखा था मिल का पत्थर