एक और घूसखोर रंगे हाथ गिरफ्तार

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को सतर्कता विभाग ने नजीर शेखर पंडित को चार हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पूर्व से तैयार एसीबी की टीम प्रखंड कार्यालय पहुंची. एसीबी की टीम ने प्रखंड कार्यालय के नजीर को अपने कार्यालय में किसी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

 

कार्यकर्ताओं में अफरातफरी मच गई।

एसीबी की टीम ने उसे पकड़कर हटाया. एसीबी की टीम ने फिलहाल रिश्वत के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं ली. अधिकारियों के मुताबिक इस बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। वहीं प्रखंड कार्यालय के नजीर के पकड़े जाने के बाद अंचल व प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया.

 

यह भी पढ़ें: इंजीनियर वीरेंद्र राम को लेकर विधानसभा में हंगामा; बीजेपी ने मांगा सीएम का इस्तीफा