एनआईए ने गैंगस्टर नेटवर्क मामलों पर आठ राज्यों में की छापेमारी

नई दिल्ली : 21 फरवरी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आपराधिक संगठनों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी शुरू की। खोजे गए स्थानों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल थे।

 

पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी –

पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। मौजूदा छापेमारी एक मामले की जांच से संबंधित है जिसे एनआईए ने एक गैंगस्टर और उनके आपराधिक संगठन के खिलाफ दायर किया था। एनआईए गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ चार दौर की कार्रवाई कर चुकी है।

 

इसे भी पढ़िए :सीयूजे के छात्र को एसईआरबी इंटरनेशनल में मिली विजिटिंग डॉक्टोरल फेलोशिप

अभियानएनआईएगैंगस्टरछापेमारीनई दिल्लीसंगठन