नितिन गडकरी ने 23 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया

 

झारखंड (रांची): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने झारखंड में 13,296 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 23 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.वे अपराह्न 3.30 बजे रांची के धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान के पास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए पहुंचे. जमशेदपुर की इस सभा में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्थानीय भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा कांग्रेस की चाइबासा सांसद गीता कोडा मौजूद रहे। नितिन गडकरी इससे पहले दोपहर 2 बजे जमशेदपुर में दो परियोजनाओं का शिलान्यास किए. उन्होंने जमशेदपुर के गोपाल मैदान से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले जमशेदपुर में कार्यक्रम किया.ईसके बाद रांची पहुंचें. यहां वे पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास-सह-उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां वह लोगों को संबोधित भी कर रहे है. कार्यक्रम को लेकर एनएचएआई की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

 

यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन सरकार ने सदन से लिया 6 विधेयक वापस