जयराम महतो को नोटिस, 7 मई को बुलाया गया

बोकारो : झारखंड के गिरिडीह लोकसभा से JBKSS के प्रमुख जयराम महतो के नाम उपायुक्त -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, बोकारो द्वारा नोटिस भेजा गया है। दरअसल 1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम महतो ने एक जनसभा को संबोधित किया और तब से उनका कोई अता पता नहीं है।

ये भी पढ़ें : झारखंड के पलामू में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, लैंड माइंस बनाने के सामान बरामद, महिला गिरफ्तार

 

वहीं नामांकन प्रक्रिया में त्रुटि पाए जाने के कारण निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संपर्क किया गया जवाब नहीं मिलने पर उन्हें नोटिस दिया गया है। बता दें कि 1 मई को जयराम महतो द्वारा 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसके बाद उनके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद पाया गया। वहीं उनके सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किए जाने के लिए उन्हें उनके दिये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन जब जयराम महतो ने फोन नहीं उठाया तब जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो ने उनके पते पर नोटिस भेजकर आगामी 7 मई को को 11:00 बजे से 12:30 बजे के बीच उपस्थित होना का निर्देश दिया है। लिहाजा सूचना प्रकाशन के बाद निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष 7 मई को उपस्थित होने को कहा है।