एनएसएस स्वयंसेवकों ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 14 जून को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः अंकित एवं सुरभि ने किया। जागरुकता रैली आरयू के बेसिक साइंस परिसर से शुरू हुई। डीएसपीएमयू, आर्ट्स ब्लॉक, आईएमएस, सिदो कान्हो पार्क, हातमा बस्ती, सरना टोली होते हुए पुनः बेसिक साइंस परिसर में आकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक ‘मादक पदार्थों का सेवन- बंद करें, बंद करें, जीवन चुने, नशा नहीं, एनएसएस ने ठाना है, रांची को नशा मुक्त बनाना है, नशा को करो ना, स्वास्थ्य को करो हां, झारखंड के युवा ले अंगड़ाई- मादक पदार्थों के विरुद्ध लड़ाई, हम सबका एक नारा, नशा मुक्त हो राज्य हमारा’ आदि नारे लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें : शेखर कुशवाहा अगले तीन दिनों तक ईडी के सवालों का करेंगे सामना