ओडिशाः श्री जगन्नाथ मंदिर में एंड्रायड फोन पर पाबंदी

सिर्फ की-पैड फोन को परमिशन

पुरी: ओडिशा के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में एंड्रायड फोन पर पाबंदी लगा दी गयी है लेकिन की-पैड फोन ले जाने की परमिशन रहेगी।

ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने गुरुवार को पारित एक प्रस्ताव में बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं और सेवकों को एंड्रॉयड फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

SJTA के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर के पुलिस कमांडर आधिकारिक संपर्क के लिए सिर्फ एक एंड्रॉयड फोन का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेवादारों को की-पैड वाले मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेः व्यापारी से 40 लाख की रंगदारी मांगने वाला सुरक्षागार्ड गिरफ्तार

SJTA ने 15 दिसंबर को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा। मंदिर के प्रशासक वीर विक्रम ने बताया कि प्रबंध समिति में प्रस्ताव पारित होने के बाद 1 जनवरी से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह आदेश कई भक्तों द्वारा मंदिर की चुपके से तस्वीरें लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद आया है। इस बीच बिना अनुमति के फोटो लेने वाले कई श्रद्धालुओं पर कानूनी कार्रवाई भी की गयी है।

about puri jagannath templejaganath temple mysterylord jagannath temple puripuri jagannath temple