हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत, दहशत में ग्रामीण

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में फिर एक बार जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है. गर्मी के मौसम में जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए भय का कारण होता है. फिर एक बार डेढ़ दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड लोहरदगा जिला की सीमा में प्रवेश कर गया है. लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के पास हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण की जान ले ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.कुड़ू थाना क्षेत्र में चंदलासो गांव के रहने वाले महावीर उरांव (35 वर्ष) चंदलासो डैम के पास स्थित अपने खेत में पटवन के लिए सोमवार की देर रात उस ओर जा रहे थे. वहीं चंदलासो डैम में 18 की संख्या में हाथियों का झुंड पानी पी रहा था. महावीर हाथियों को देख नहीं पाया और उनके बीच चला गया. जिसके बाद हाथियों ने महावीर को उठाकर दूर फेंक दिया. घायल अवस्था में उन्होंने पत्नी को फोन किया और पत्नी ने ग्रामीणों को जानकारी दी और लोग वहां पर पहुंचे. उससे पहले ही हाथियों ने महावीर को कई बार पटक कर उनकी जान ले ली.

ये भी पढ़ें : Jharkhand Weather : झारखंड में गर्मी से राहत, गिरा पारा

इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. इस घटना की पुष्टि वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की है. वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जंगली हाथियों के झुंड को रांची जिला के चान्हों जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की गई है. ग्रामीणों में डर का माहौल है, इस घटना के बाद ग्रामीण रात भर जागते रहे. वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के नजदीक नहीं जाने की अपील की है.