विपक्षी गठबंधन पीडीए नाम से भाजपा को देगा टक्कर

शिखा झा

ब्यूरो रांची  : पंद्रह दलों की पटना में हुई बैठक अब धीरे – धीरे एक जुटता की रंग में, रंगने लगा है। सीपीआई की तरफ से विज्ञप्ति पर भरोसा करें तो शिमला बैठक से पहले पार्टी का नया नाम तय हो गया है। विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी का नाम होगा पेट्रोयोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस जिसका शॉर्ट फार्म होगा पीडीए। इस पीडीए के संयोजक होंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अहम जिम्मेवारी दी जा सकती है। पीडीए नाम रखने के पीछे कारण बताया जाता है की इसके पूर्व एनडीए को टक्कर देने के लिए यूपीए का गठन हुआ था। जिसके प्रमुख कांग्रेस पार्टी को माना जाता रहा है। कांग्रेस पार्टी को प्रमुख बनाए बिना इस बार तमाम राजनीतिक दलों का जुटान पटना में हुआ था। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक के बाद नाम की चर्चा हुई थी और यूपीए नाम को हटाने की बात कही गई। सूत्र कहते हैं नए नाम होने से आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी या तृणमूल कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होगी और जनता के बीच भी नया मैसेज जायेगा। बहरहाल अब देखना यह होगा कि भाजपा को टक्कर देने के लिए इस नए नाम पर शिमला में मुहर लगती है या विपक्ष फिर कोई नये नाम के साथ भाजपा से भिड़ने जमीन पर उतरता है।

 

ये भी पढ़ें :  अपराधियों ने दंपत्ति पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां