पाक पीएम ने इमरान की तुलना RSS से की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इमरान खान की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) से कर डाली ।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज यानी शानिवार को इमरान खान की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) से कर डाली । साथ ही उन्होंने कहा कि “मानव ढाल के रूप में लोगों का यूज करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने से लेकर न्यायपालिका को डराने से लेकर ये सारी चीजें इमरान ने आरएसएस की किताब से सीखी है।

यह भी पढ़े: राबड़ी आवास में गूंजी बेटी की किलकारी

बता दें कि शरीफ का यह बयान उस समय आया जब लाहौर में इमरान खान के घर में पुलिस की छापेमारी चल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान PTI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई।

बता दें कि शानिवार को तोशाखाना केस में इमरान इस्लामाबाद कोर्ट में पेश हुए थे। 30 मार्च तक उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली है। आज भी कानून प्रवर्तन कर्मियों की इमरान खान को अरेस्ट करने की कोशिश असफल रही हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आज पंजाब पुलिस ने पीटीआई के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है। तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद जा रहे इमरान के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि मौजूदा सरकार को इमरान खान और उनकी पार्टी के कार्यकताओं से आतंकी संगठन की तरह निपटना चाहिए। ज्ञात हो कि इमरान खान तोशखाना गिफ्ट को लेकर विवादों में रहे है। उन पर आरोपों है कि अपनी सरकार के समय मिले गिफ्टों को उन्हें रियायती कीमत पर खरीदा और फिर बेचकर लाभ कमाया।

IMRANKHANindiaPAK PMpakistanRSS