पलामू: 2 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद

पलामू : झारखंड के पलामू में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई हुई है. दो करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब बरामद की गयी है. इंजीनियरिंग वर्क्स नाम की दुकान पर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. इस अभियान के बाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. 27 अगस्त को उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी में 2.1 करोड़ रूपये की अवैध शराब जब्त की. गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान कुल 12 हज़ार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया गया. इसका इस्तेमाल कर अवैध शराब बनाई जा रही थी और इसकी सप्लाई आसपास के राज्यों में की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि इस अवैध शराब की खपत बिहार में ज्यादा होती थी. इस काले धंधे में कई राज्यों में एक्टिव लोगों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा था.