40 लाशों के बीच हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के शंखनाद के साथ ही राज्य में हिंसा का तांडव शुरू हो गई। राज्य सरकार, चुनाव आयोग, विपक्ष और राज्यपाल के बीच घमासान युद्ध देखने को मिला। साल 2023 का पंचायत चुनाव पर सारे देश की नजर रही कारण इसी घोषणा मात्र से ही हत्या, लूट, तोड़फोड़ और बमबारी के मामले सामने आने लगे। 8 जुलाई को 75 हजार सीटों पर मतदान हुआ लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे रहे जिसने चुनाव आयोग, प्रशासन भूमिका पर सवाल खड़े कर दिये। इसके अलावा राज्य की सियासत की रीढ़ को भी हिलाकर रख दिया। गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा से लेकर मतदान संपन्न होने के बाद तक कुल 40 लोगों की राजनीति के बलि चढ़ गये। वहीं इतनी हिंसा के बाद चुनाव खत्म हुआ। हिंसा को देखते हुए 695 बूथों पर चुनाव सोमवार को किया गया। वहीं आज चुनाव के नतीजे आने वाला है। आज पंचायत के नतीजे से 2024 की छवि साफ हो जायेगी की बंगाल में किसका राज होगा।

इससे अपवाद नहीं रहा. पांच जून को पंचायत चुनाव के नामांकन की घोषणा के साथ ही राज्य में खूनी खेल शुरू हो गया था. चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खूनी खेल जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव चल ही रहा है. पिछले 30 दिनों में चुनावी हिंसा में 40 लोगों की मौत हो चुकी है.

panchayat election