Bomb Recovered : ताजा बम बरामद होने से इलाके में दहशत, व्यक्ति गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर हथियार बरामद किये गये हैं। मुर्शिदाबाद के रानीनगर से ताजा बम और बंदूकें बरामद होने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। घटना में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें : Fake CBI Officer : प्रेमिका से शादी करने के लिये युवक बना फर्जी सीबीआई अधिकारी

उल्लेखनीय है कि रानीनगर थाना के नजराना गांव में लोगों को रविवार शाम एक मकान के पीछे कई बम मिले। इसके बाद उन्होंने रानीनगर थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर रानीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उस घर के पीछे से 10 ताजा बम बरामद किए गए। बरामद बमों पर रात भर पुलिस का पहरा रहा। इसके बाद बम निरोधक टीम सोमवार दोपहर घटनास्थल पहुंची और गांव के एक बगीचे में उन्हें निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि पुलिस ने इसी रात उक्त मामले में ओबैदुल इस्लाम उर्फ ​​बाबू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ओबैदुल के पास से एक देसी बंदूक और दो राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Armsbombmurshidabad