PARLIAMENT WINTER SESSION: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले,सभी सदस्यों को पर्याप्त अवसर देंगे

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ के पहले बुधवार को आश्वासन दिया कि वह जनहित के मुद्दों पर सदस्यों को अपने विचार रखने का पर्याप्त अवसर देंगे।

बिरला ने अपने ट्वीट में कहा कि लोकसभा का शीत कालीन सत्र आज से प्रारंभ होगा। आशा है सदन के व्यवस्थित संचालन में सभी दलों का सहयोग मिलेगा। आशा है कि सभी सदस्य सामूहिक चिंतन–मनन के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। मेरी भी कोशिश रहेगी कि सदस्यों को अपना मत प्रस्तुत करने के पर्याप्त अवसर मिलें।

उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 23 दिन चलेगा। जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी।

इसे भी पढ़ेः MCD चुनाव: ‘AAP’ को बहुमत, 131 सीटें जीतीं, BJP को 99 और कांग्रेस को 7 सीट मिलीं

लोकसभा में सदन के उपनेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल संसद के पुस्तकालय भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने सरकार को महंगाई, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, भारत-चीन सीमा सहित विभिन्न मुद्दे पर सरकार को घेरने के संकेत दिये।

वहीं, सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। संसदीय मर्यादा, नियम एवं अनुशासन के साथ चर्चा होनी चाहिए।

Lok Sabha Speaker Om Birlaparliament winter sessionparliament winter session 2022parliament winter session begin today