गश्ती के बजाय सो रहे थे पीसीआर के पुलिस, एसएसपी ने किया निलंबित

रांची : राजधानी रांची में पीसीआर वाहन से गश्ती के बजाए पुलिस कर्मी नींद ले रहे थे. बता दे कि उन पुलिस कर्मी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, यह मामला नामकुम का है. जहां ड्यूटी के दौरान सोए पाए जाने पर रांची एसएसपी ने पीसीआर वाहन में सो रहे पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. बता दें, रांची के नामकुम में पीसीआर 01 वाहन गश्ती पर थी जिसमें एएसआई विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेन्द्र प्रसाद, सिपाही कृष्णा किस्कू और चालक शशि भूषण सिंह तैनात थे. बताया जा रहा है कि वे सभी अपने ड्यूटी के दौरान नींद ले रहे थे. इसी बीच अचानक एसएसपी औचक निरीक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मियों को सोते हुए पाया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्होंने वाहन में मौजूद एएसआई विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेन्द्र प्रसाद, सिपाही कृष्णा किस्कू और चालक शशि भूषण सिंह को निलंबित कर दिया. मामले में संबंधित आदेश जारी भी जारी किया गया है.

 

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया शिलान्यास