पीएम के लिए जेबकतरा शब्द सही नहीं : दिल्ली हाई कोर्ट

राहुल गांधी को कोर्ट ने लगाई फटकार

नई दिल्ली ः कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए दिन ज्यादा अच्छे नहीं बित रहे हैं। पहले तो तीन राज्यों में हार मिली। फिर संसद से सस्पेंड हो गए और अब दिल्ली हाई कोर्ट ने उनको एक और झटका दिया है। राहुल गांधी को जेबकतरे वाले बयान पर फटकार लगी है। दरअसल, राहुल गांधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे थे। प्रचार के दौरान उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी जेबकतरा और पनौती हैं।

राहुल ने कहा था कि ”पीएम का मतलब पनौती मोदी है। मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया।”

इसी मामले पर भरत नागर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी थी।याचिकाकर्ता भरत नागर ने होई कोर्ट को बताया कि राहुल गांधी ने 22 नवंबर को एक भाषण दिया था जिसमें प्रधानमंत्री सहित उच्चतम सरकारी पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे और उन्हें जेबकतरे के रूप में संदर्भित किया गया था। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आज राहुल को फटकार लगाई है और चुनाव आयोग को निर्देश दिय़ा कि मामले को लेकर आठ हफ्ते में फैसला लें।

delhiDelhi High Courtpm modirahul gandhirajasthan election