राष्ट्रीय रोजगार मेला में पीएम ने राज्य के 303 युवाओं को ऑनलाइन सौंपा नियुक्ति पत्र

देश को विकसित करने के लिए कुम्हार की तरह रखनी होगी सोच : अर्जुन मुंडा

रांची : भारत सरकार के विभिन्न विभागों में आज देश के 71 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपा,  देश के 45 जगहों पर आज राष्ट्रीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जिस के तहत रांची के सीसीएल मुख्यालय ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 303 युवकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया, नियक्ति पत्र लेने के बाद युवाओं में काफ़ी ख़ुशी देखी गयी. पीएम नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र देने से पहले नव नियोक्ताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी, पीएम ने उनका उत्साह बढ़ाते कहा कि अपने अंदर के विधार्थी सोच को हमेशा कायम रखना है, आज से आप सरकारी कर्मी के तौर पर कार्य आरम्भ करेंगे, लेकिन इसके पहले आप सामान्य नागरिक के तौर जो बुरे अनुभव हासिल की, उससे सबक लेकर दूसरे सामान्य नागरिकों को हर तरह से मदद करनी है.

 

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री द्वारा 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए

 

अर्जुन मुंडा ने नव नियोक्ताओं का हौसला बढ़ाया : 

वहीं अर्जुन मुंडा ने नव नियोक्ताओं का हौसला बढ़ाते कहा कि आप सभी देश की सेवा करने जा रहे हैं, देश की आजादी के 75 वें साल के अमृतकाल में आप सभी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, इसलिए 25 साल बाद ज़ब हम सभी देश के आजादी के सौ साल कैसा होगा, इसकी सोच आपको विकसित करनी होगी, आपकी सोच एक कुम्हार की तरह होनी चाहिए, जो कच्ची मिट्टी को गढ़ कर जीवंत मूर्ति बना देता है.बहरहाल, पीएम मोदी देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा के तहत भारत सरकार के सभी विभागों में नियुक्तियों का दौर चल रहा है, इसी तरह भाजपा और एन डी ए की राज्य सरकारें भी अपने यहाँ रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को जॉब देने में जुट गयी है.