पटना साहिब में पीएम मोदी ने टेका मत्था…रोटियां बनाईं, प्रसाद चखा, फिर दी सेवा

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत रविवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में एक शानदार और भव्य रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे रथ की शक्ल में बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। वाहन पर मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। मोदी के रोड शो को देखने के लिए पटना की सड़कों पर जुटी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए थे।चुनावों में अपने करिश्माई नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर बहुत अधिक निर्भर करने वाली भाजपा ने पटना कार्यक्रम को दिए गए नाम ‘‘द मोदी शो’’ को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जिस वाहन पर प्रधानमंत्री खड़े थे उसके पीछे महिला समर्थकों का एक झुंड था, जो सिर पर उसी रंग की पगड़ी के साथ केसरिया साड़ी पहने हुए थीं।

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट से झटका

वही बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम ने यहां माथा टेका। अरदास की और लंगर भी खाया। इतना ही नहीं पीएम ने यहां लंगर में सेवा भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंगत में बैठे लोगों को खाना भी खिलाया। पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके। उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे। यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और सेवा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम दौरान सोमवार दूसरे दिन प्रधानमंत्री तख्त श्री हर मंदिर साहिब पहुंचे और मत्था टेका। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह प्रधानमंत्री हर मंदिर जी पटना साहिब पहुंचे थे। इसके बाद पटना में उनका तय कार्यक्रम समाप्त हो गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह इको पार्क में उन्होंने सूर्य नमस्कार किया। यहां से वो राज भवन गए।